अयोध्या: योगी सरकार की पहल पर पुलिसकर्मियों को मिलेगा एक दिन का आराम, रोस्टर तैयार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने पुलिस विभाग (Uttar Pradesh Police) को बहुत बड़ी खुशखबरी दी थी कि अब पुलिसकर्मियों को भी रोस्टर (roster) के अनुसार रेस्ट दिया जाएगा. इसको कल से लागू कर दिया जाएगा जिसे लेकर पुलिसकर्मियों (policemen) में खासा उत्साह है. रविवार से अयोध्या जनपद में रोस्टर लागू करने की शुरुआत एसएसपी आशीष तिवारी (SSP Ashish Tiwari) सबसे पहले सिपाही स्तर के पुलिसकर्मियों को रेस्ट देकर करेंगे.

कल से रोस्टर लागू
15 अगस्त 2019 को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत कोतवाली नगर से की गई थी. पुलिस विभाग के कर्मचारियों को अब रोस्टर के मुताबिक 10 दिन में एक दिन का आराम मिलेगा. सिपाहियों को कल यानि रविवार से रोस्टर के अनुसार 24 घंटे का अवकाश मिलेगा. यह रेस्ट सुबह 8:00 बजे शुरू होकर दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे तक रहेगा.

सीएम योगी (cmyogi ) की सरकार ने पुलिस विभाग के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को मानसिक अवसाद व थकावट (Mental depression and tiredness) से दूर रखने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है. अन्य विभागों की तरह प्रदेश सरकार अब पुलिसकर्मियों को भी 10 दिन में एक दिन का रेस्ट देगी. अलग-अलग कर्मचारियों को अलग-अलग दिन का रेस्ट दिया जाएगा. 24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए यह बहुत बड़ी राहत की खबर है. एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर कल से ये नियम लागू कर दिया जाएगा. रोस्टर का ये सिस्टम ऑनलाइन प्रक्रिया माध्यम से पहले चरण में आरक्षी स्तर पर लागू किया गया है. एसएसपी आशीष के मुताबिक अगर तकनीकी तौर पर कोई दिक्कत नहीं आती है तो सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और उच्च अधिकारियों पर भी 10 दिन में एक दिन का रेस्ट सिस्टम लागू कर दिया जाएगा. एसएसपी आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल से ये रोस्टर सुविधा शुरू की जा रही है.