भारत को लगा बड़ा झटका, एनबीए में खेलने वाले पहले भारतीय सतनाम सिंह डोप टेस्ट में फेल

खेल जगत में पिछले कुछ समय में भारत के लिए अच्छी खबरें नहीं आ रही. पिछले दिनों भारत की इंटरनेशनल मुक्‍केबाज डोप टेस्ट में फेल हो गई तो अब बास्केटबॉल में भारत के भविष्य को ‌दिखाने वाले सतनाम सिंह भामरा (Satnam Singh Bhamara) डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. जिससे भारत को करारा झटका लगा है. 2015 में एनबीए में शामिल होने वाले भारत के जन्में पहले खिलाड़ी सतनाम को नाडा ने अस्‍थायी रूप से निलंबित कर दिया है. सात फुट दो इंच के सतनाम पिछले महीने डोप टेस्ट में फेल हो गए थे. भारत के स्‍टार बास्केबॉल खिलाड़ी सतनाम बेंगलुरु में साउथ एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे थे, जब उनके यूरीन का सैंपल लिया गया था. उनका यह टेस्ट पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उन्हें 19 नवंबर को निलंबित कर दिया गया. हालांकि अभी उनके नमूने में पाए गए प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि नहीं की जा सकी है.