गैलप (Gallup) की ओर से कराए गए पाकिस्तान (Pakistan) के ताजा सर्वे में कारोबारी संगठनों से संबंधित लोगों में से 60 फीसदी लोगों ने कहा कि पाकिस्तान गलत दिशा में जा रहा है. इस सर्वे में 433 लोगों से इस संबंध में सवाल किए गए थे.
देश की दिशा को लेकर पूछे गए सवाल में 37 फीसदी लोगों ने इसे सही रास्ते पर जाता हुआ बताया है. वहीं 03 फीसदी ने कोई जवाब ही नहीं दिया. इस सर्वे में पूछा गया कि अगले 12 महीनों में आप अपने कारोबार को कैसा देख रहे हैं?
इसके जवाब में 43 फीसदी लोगों ने कहा कि अगले 12 महीनों में सूरते-हाल बेहतर होगी, जबकि 36 फीसदी ने विचार व्यक्त किया कि अगला साल पहले साल से भी बद्तर होगा. इस सवाल पर 16 फीसदी ने कहा कि अगला साल भी ऐसा ही रहेगा.
इस सर्वे में यह भी पूछा गया कि कारोबार को किन चीजों से नुकसान पहुंच रहा है और जिनका हल सरकार को निकालना चाहिए? इस पर 22 फीसदी ने जवाब दिया कि महंगाई से कारोबार को नुकसान पहुंच रहा है. 19 फीसदी ने टैक्स (Tax) और 11 फीसदी ने आयात-निर्यात (Import Export) के मामले को जिम्मेदार ठहराया. वहीं 04 फीसदी ने जरूरत की चीजों की बढ़ी हुई कीमतों और अन्य 04 फीसदी लोगों ने भ्रष्टाचार को इसकी अहम वजह करार दिया.