कोरोनावायरस! अमेरिका ने नागरिकों से कहा- जो भी चीन जाना चाहते हैं वो दोबारा विचार कर लें

 चीन में फैले कोरोनावायरस (coronavirus) के घातक प्रकोप के बीच अमेरिका (America) के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से वहां की यात्रा करने की किसी भी योजना पर एक बार फिर से विचार करने का आग्रह किया है. विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को हुबेई (Hubei) प्रांत की यात्रा न करने की सख्त हिदायत दी है, जहां वुहान शहर स्थित है. इस शहर में कोरोनावायरस से संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं.

चीन में अब तक वायरस के कारण 106 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4515 लोग संक्रमित पाए गए हैं. तिब्बत को छोड़कर, चीन के सभी प्रांतों में वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, जिसे नियंत्रित करना स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गय है. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक यात्रा परामर्श में कहा, चीन के वुहान में कोरोनो वायरस के मामले सामने आने की वजह से चीन की यात्रा पर पुनर्विचार करें. कुछ क्षेत्रों में जोखिम बढ़ गया है.

विदेश विभाग ने कहा, चीन जाने से पहले पुन:विचार करें. नये कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण सांस लेने में समस्या हो रही है. यह दिक्कत चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर से शुरू हुई. वायरस का संक्रमण दिसंबर 2019 की शुरुआत में फैलना शुरू हुआ और अब तक जारी है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश भर में हजारों मामले सामने आने की सूचना दी है. वुहान प्रांत के लिए स्टेज 4 का परामर्श जारी किया गया है और चीन में अन्य जगहों के लिए यह स्टेज दो से तीन तक है.

परामर्श में कहा गया है, 'चीन में फैल रहे कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण हुबेई प्रांत की यात्रा न करें. इसके पहले मामले की पहचान चीन के वुहान शहर में हुई है.' अमेरिका ने पिछले हफ्ते सभी गैर-आपातकालीन अमेरिकी कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को वुहान से निकल जाने के आदेश दिये थे. अमेरिकी सरकार के पास हुबेई प्रांत में अमेरिकी नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की सीमित क्षमता है. उसमें कहा गया है कि यात्रियों को यात्रा प्रतिबंधों को लेकर तैयार रहना चाहिए.