भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच बुधवार को तीसरा T-20 मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें न्यूजीलैंड का एक फैन 'भारत माता की जय' का नारा लगाता दिख रहा है. इस वीडियो को भैयाजी नाम के एक शख्स ने शेयर किया है.
दरअसल, ऑकलैंड (Auckland) में खेले गए दूसरे टी-20 मैच देखने के लिए दोनों टीमों के फैंस बैठे हुए थे. इस दौरान भारतीय फैंस के साथ एक न्यूजीलैंड का एक फैन भी बैठा हुआ था. टीम इंडिया ने जब छक्का लगाया तो स्टेडियम में भारत माता के नारे गूंजने लगे. इस दौरान भारतीय फैंस NZ के फैन से भारत माता की जय बोलने के लिए कहते हैं. फैन में इतने जोश में आया की जोर-जोर से ‘भारत माता की जय’ लगाने लगा. इस वीडियो को देखकर आप भी मुस्करा जाएंगे.